काबुल : अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत कुंदूज में एक मस्जिद में शुक्रवार को हुए जबरदस्त विस्फोट की चपेट में आकर 12 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए।
एक सूत्र ने स्पूतनिक को यह जानकारी दी। यह विस्फोट इमाम साहिब डिस्ट्रिक्ट में केंद्रीय मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान स्थानीय समयानुसार दिन के 1:30 बजे हुआ। कुंदूज पुलिस के हवाले से एक अफगान ब्रॉडकास्टर ने भी यह जानकारी दी। विस्फोट के बाद से राहत एवं बचावकर्मी घटनास्थल पर अपने-अपने काम में लग गये हैं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अगस्त 2021 से सत्ता पर काबिज तालिबान ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में हो रहे बड़े आतंकवादी हमलों और बम धमाकों के पीछे आईएस का ही हाथ है। दूसरी ओर तालिबान का कहना है कि देश में आईएस की मौजूदगी बहुत थोड़े से हिस्से में है और उसको उखाड़ फेंकने का काम लगातार किया जा रहा है।