एप डाउनलोड करें

गुजरात पालीवाल ब्राह्मण समाज का 38 वां सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार समारोह 9 मई को

गुजरात Published by: Jignesh Paliwal ... ✍ Updated Tue, 07 May 2019 09:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भावनगर। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन अध्यक्ष श्री कौशल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि गुजरात पालीवाल ब्राह्मण समाज द्वारा 36 वां सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह 9 मई 2019 गुरूवार को ग्राम. तिमाना, तहसील तलाजा, जिला भावनगर, गुजरात में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 202 पालीवाल ब्राह्मण बालकों का शुभ यज्ञोपवीत संस्कार किया जाएगा। इस भव्य समारोह में आप सभी से सादर अनुरोध है कि समाज के इस अदभुत समारोह में शामिल होकर एक विशेष सुखद अनुभूति के साक्षी बनें। कार्यक्रम से संबंधित अधिकतम जानकारी के लिए श्री जगदीश भाई पालीवाल (धंधल्या) मोबाईल नंबर 9427202570 पर संपर्क कर सकते है। 

● यज्ञोपवीत पहनने का अर्थ

यह भी नौ गुण बताये गये हैं। अभिनव संस्कार पद्धति में श्लोक भी दिये गये हैं। यज्ञोपवीत के धागों में नीति का सारा सार सन्निहित कर दिया गया है। जैसे कागज और स्याही के सहारे किसी नगण्य से पत्र या तुच्छ-सी लगने वाली पुस्तक में अत्यन्त महत्वपूर्ण ज्ञान-विज्ञान भर दिया जाती है, उसी प्रकार सूत के इन नौ धागों में जीवन विकास का सारा मार्गदर्शन समाविष्ट कर दिया गया है। इन धागों को कन्धों पर, हृदय पर, कलेजे पर, पीठ पर प्रतिष्ठापित करने का प्रयोजन यह है कि सन्निहित शिक्षाओं का यज्ञोपवीत के ये धागे हर समय स्मरण करायें और उन्हीं के आधार पर हम अपनी रीति-नीति का निर्धारण करते रहें। यज्ञोपवीत पहनने का अर्थ है-नैतिकता एवं मानवता के पुण्य कर्तव्यों को अपने कन्धों पर परम पवित्र उत्तरदायित्व के रूप में अनुभव करते रहना। अपनी गतिविधियों का सारा ढाँचा इस आदर्शवादिता के अनुरुप ही खड़ा करना। इस उत्तरदायित्व के अनुभव करते रहने की प्रेरणा का यह प्रतीक सत्र धारण किये रहने प्रत्येक हिन्दू का आवश्यक धर्म-कर्तव्य माना गया है। इस लक्ष्य से अवगत कराने के लिए समारोहपूर्वक उपनयन किया जाता है।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-जिग्नेश पालीवाल...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next