बागपत. 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु जनपद बागपत से विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित प्रधानों एवं युवाओं ने नई दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण किया. इन स्थलों में अंबेडकर भवन, प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र, और इंडिया गेट शामिल थे. इस भ्रमण का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के गौरवशाली इतिहास और राष्ट्रीय स्मारकों से विशेष अतिथियों को अवगत कराना था.
प्रधानों के समूह का नेतृत्व फैज़पुर निनाना की महिला सरपंच प्रीति और उनके प्रतिनिधि रोहित धनकड़ ने किया. जबकि युवाओं के समूह की कमान अमन कुमार ने संभाली. महिला सरपंचों और उनके प्रतिनिधियों ने डीएआईसी (डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर) नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष कार्यशाला में भी भाग लिया, जिसमें महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यशाला में पंचायती राज विभाग के सचिव विवेक भारद्वाज, मिजोरम की सचिव डॉ. शर्मिला मैरी जोसेफ, और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डॉ. किरण बेदी जैसी प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की और महिला सरपंचों के प्रयासों की सराहना की.
इसके अलावा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथि के रूप में चयनित युवाओं से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने आकाशवाणी भवन में मुलाकात की. इस विशेष कार्यक्रम में मंत्री ने विकसित भारत 2047 के विजन पर युवाओं के विचार सुने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में प्रेरित किया. युवाओं ने “मेरा युवा भारत“ प्लेटफार्म की उपयोगिता पर अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे यह प्लेटफार्म सभी पृष्ठभूमि के युवाओं के लिए उपयोगी साबित हो रहा है, जिससे उन्हें राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष भागीदारी के अवसर मिल रहे हैं.
बागपत से चयनित विशेष अतिथियों में अमन कुमार व उनकी माता अनीता देवी और सुषमा त्यागी भी शामिल थे, जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए. ये सभी युवा और सरपंच,15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया और तिरंगे को सलामी दी. इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं और गर्व महसूस कर रहे थे.