एप डाउनलोड करें

शून्य अंक पाने वालों का पॉलिटेक्निक में नहीं होगा प्रवेश

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Mon, 13 May 2024 03:53 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही अब प्रवेश परीक्षा को लेकर नए नियम बनाए गए हैं। बदले नियमों के तहत सभी जिलों में 13 से 20 जून 2024 के बीच प्रदेश के प्रवेश परीक्षा होगी।

अब प्रवेश परीक्षा में जीरो अंक पाने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश नहीं होगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से जारी नए नियमों के तहत 100 प्रश्नों वाली परीक्षा में कम से कम एक प्रश्न सही करना अनिवार्य होगा। पहले परीक्षा में शामिल होकर जीरो अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भी प्रवेश मिल जाता था।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त कर दी। इसी के साथ ही प्रवेश पत्र और परीक्षा को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट jeecup. admissions.nic.in से ही प्रवेश पत्र डाउन लोड किए जा सकेंगे।

इस महीने के अंत तक प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे। प्रदेश में सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल 2,44972 सीटें हैं। 400 अंकों की प्रवेश परीक्षा होगी। प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, एम देवराज ने बताया कि तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए इस बार पालीटेक्निक में प्रवेश के नियमों को बदलाव किया गया है। प्रवेश के लिए कम से कम अभ्यर्थी को 100 में एक प्रश्न का सही उत्तर देना होगा। पहले जीरो पाने वाले भी प्रवेश के पात्र होते थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next