एप डाउनलोड करें

मैनचेस्टर में आतंकी हमला, भारत ने की कड़ी निंदा

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Fri, 03 Oct 2025 03:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. भारत ने मैनचेस्टर के हीटन पार्क सिनेगॉग पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। यह हमला उस समय हुआ जब योम किप्पुर की प्रार्थनाएं चल रही थीं। विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि भारत मैनचेस्टर के हीटन पार्क सिनेगॉग पर हुए आतंकी हमले की निंदा करता है।

जायसवाल ने एक्स पर लिखा हम मैनचेस्टर के हीटन पार्क सिनेगॉग पर योम किप्पुर सेवाओं के दौरान हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। यह और भी दुखद है कि यह घृणित कृत्य अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के दिन किया गया। यह हमला एक बार फिर हमें याद दिलाता है कि आतंकवाद जैसी बुरी ताकतों से लड़ने की चुनौती आज भी हमारे सामने है। वैश्विक समुदाय को मिलकर, एकजुट होकर, इनका मुकाबला करना होगा और इन्हें हराना होगा।

उन्होंने कहा, 'हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस दुख की घड़ी में हम मैनचेस्टर शहर और यूनाइटेड किंगडम की जनता के साथ खड़े हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next