एप डाउनलोड करें

Supreme courts : सुप्रीम कोर्ट का आज अहम दिन : कई बड़े मामलों को लेकर होगी सुनवाई

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Tue, 11 Jul 2023 06:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली :

  • देश का सर्वोच्च न्यायालय सप्ताह में 5 दिन नियमित काम करता है। सोमवार और शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट नई दाखिल हुई याचिकाओं पर सुनवाई करता है तो वहीं मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को पुराने मामलों में सुनवाई होती है। इसी क्रम में मंगलवार 11 जुलाई 2023 का दिन कोर्ट में बेहद ही अहम रहने वाला है। कोर्ट आज कई बड़े मसलों की सुनवाई करेगा। इसमें ज्ञानवापी मामला, धारा 370 का मामला और मणिपुर हिंसा का मामला प्रमुख है। 

मणिपुर हिंसा मामले को भी सुनेगा सर्वोच्च अदालत 

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट मणिपुर हिंसा मामले में भी मंगलवार यानि की 11 जुलाई को सुनवाई करेगा। इसके साथ ही राज्य में इंटरनेट शुरू किए जाने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर मणिपुर सरकार की याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी। बता दें कि 7 जुलाई को मणिपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को प्रदेश में इंटरनेट पर लगे बैन को हटाने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है। सरकार ने कोर्ट ने कहा है कि प्रदेश की स्थिति में बदलाव हो रहा है और हालात अभी ठीक नहीं हैं। अत: अभी इंटरनेट चालु करना ठीक नहीं होगा।  

ज्ञानवापी मामलों में दाखिल याचिकाओं को सुनेगा कोर्ट 

जानकारी के अनुसार, ज्ञानवापी मामले और उपासना स्थल विधेयक को चुनौती देनेवाली याचिकाओं पर चीफ जस्टिस की अगुआई वाली पीठ सुनवाई करेगी। तीन जजों की पीठ में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पामिदिघंटम श्री नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्र की पीठ इन सभी मामलों की सुनवाई करेगी। इसके साथ ही कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग करवाए जाने की मांग वाली याचिका पर भी कोर्ट सुनवाई करेगा। इस मामले पर सुनवाई सुबह 10:30 पर शुरू होगी।

अनुच्छेद-370 हटाए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर भी होगी सुनवाई 

वहीं तीसरी महत्वपूर्ण सुनवाई अनुच्छेद 370 को खत्म करने  370 खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने को लेकर है। इस मामले को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बीआर गवई और सूर्यकांत की पीठ सुनेगी। वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने हलफनामा दाखिल करते हुए कहा है कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शांति का अभूतपूर्व युग आया है। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next