एप डाउनलोड करें

राहुल गांधी का बड़ा बयान : बेरोजगारी के आपातकाल’ के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Sun, 13 Feb 2022 12:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में हजारों लोगों के आत्महत्या करने से संबंधित खबर को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘बेरोजगारी के आपातकाल’ के लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है.

राहुल गांधी ने किया था बेरोजगारी को लेकर ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बेरोज़गारी के कारण आत्महत्या बढ़ीं और बेरोज़गारी किसके कारण बढ़ी? केंद्र सरकार इस बेरोज़गारी आपातकाल के लिए ज़िम्मेदार हैं. 

दो वर्ष के पश्चात 16000 लोगों ने दी अपनी जान 

सरकार ने गत बुधवार को कहा कि 2018 से 2020 के बीच 16,000 से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या कर ली जबकि 9,140 लोगों ने बेरोजगारी के चलते अपनी जान दे दी.

नित्यानंद ने राज्यसभा में दिया लिखित जवाब

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2020 में 5,213 लोगों ने दिवालियापन या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की जबकि 2019 में यह संख्या 5,908 और 2018 में 4,970 थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next