एप डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Wed, 19 Oct 2022 09:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. खड़गे अब कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे. अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे ने 7897 वोट हासिल किए, जबकि शशि थरूर को एक हजार के आसपास ही वोट मिले. एजेंसी के मुताबिक, 416 वोट खारिज हो गए.

24 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब कांग्रेस का अध्यक्ष गैर गांधी परिवार से हैं. बता दें कि इसी सोमवार को देशभर में कांग्रेस के 9 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में वोट डाला था.

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी.

देश के लिए कांग्रेस को मजबूत होना जरूरी

शशि थरूर ने कहा कि हमें मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत को कांग्रेस पार्टी की जीत मानना चाहिए. यह चुनाव किसी एक व्यक्ति से संबंधित नहीं था. यह कांग्रेस पार्टी के बारे में था। मैं हमेशा से पार्टी को मजबूत करना चाहता था, क्योंकि देश के लिए कांग्रेस को मजबूत करना बहुत जरूरी है. शशि थरूर ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर गया और उनको जीत की बधाई दी. वह पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं और वह हमेंशा पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने मुझे वोट दिया. हमारे कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी का असली गौरव हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next