एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज ने माँ रुक्मिणी मैया मंदिर के लिए बरसाया धन

दिल्ली Published by: paliwalwani...✍️ Updated Sat, 18 Aug 2018 01:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हरियाली तीज पर्व पर सामूहिक उत्सव धूमधाम से मनाया-मिला अच्छा प्रतिसाद

दिल्ली। पालीवाल ब्राह्मण समाज दिल्ली अध्यक्ष सतीश चंद, सचिव जगदीश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव पर एक यादगार आयोजन हुआ। जिसमें हरियाली तीज पर्व पर सामूहिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। जिसमें लगभग 131 स्वजनों ने शिरकत की। जिसमें समाज की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में रीत-रिवाजों के साथ, मिलजुलकर हर्षोल्लास के साथ सामूहिक उत्सव मनाया। साथ ही समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान, पाली में निर्माणाधीन समाज की प्रतिष्ठा के प्रतीक माँ रुक्मिणी मैया मंदिर हेतु सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए सामूहिक अभियान चलाया गया, जिसमें मैया रानी ने दिल्ली वालों के माध्यम से अपने मंदिर हेतु जमकर धनवर्षा से सदस्यों में हर्ष छा गया।

भामाशाह श्री विजेन्द्र पालीवाल और उनके परिजनों का समाज कृतज्ञ

आयोजन में समाज के सभी घटकों वरिष्ठजनों, मातृ शक्ति व युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। पालीवाल समाज के भामाशाह श्री विजेन्द्र पालीवाल (नज़फगढ-दिल्ली) और उनके परिजनों ने हमेशा की तरह समाज को अपनी दानवीरता से दिल खोलकर कृतज्ञ किया। समाज के पदाधिकारियों ने आगे बढ़कर स्वयं व परिवार की ओर से घोषणाएं करके उदाहरण पेश किए। समाज के हर क्षेत्र व हर वर्ग ने माँ रुक्मिणी जी के लिए दिल खोलकर दान की घोषणाओं की झड़ी लगा दी। दिल्ली पालीवाल भवन में संपूर्ण में घंटों तालियों की गड़गड़ाहट से गूँजता रहा। प्रत्येक घोषणा के बाद स्वजनों के चेहरों पर खुशी और मुस्कान के साथ हर्ष देखते ही बनता था।

पालीवाल बंधुओ की घोषणाओं का संक्षिप्त विवरण देखिए :-

1. सम्मानित सदस्य - 1 - राशि 2,51,000/-
2. अति विशिष्ट सदस्य - 1 - राशि 1,00,000/
3. विशिष्ट सदस्य - 2 - राशि 1,02,000/
4. कमरे - 5- राशि 12,55,000/-
नोट :- इसमें पूर्व घोषित 3 कमरे भी शामिल हैं
5. ईंटें - 407 - राशि 8,14,000/-
(इसमें दिल्ली समाज अध्यक्ष माननीय श्री सतीष जी पालीवाल द्वारा पूर्व में घोषित 51 ईंटें शामिल हैं)
कुल योग - राशि 25,22,000/-
दानदाताओं की सूची संलग्न है:- यद्यपि दिल्ली पालीवाल समाज क्षेत्रफल व जनसंख्या के लिहाज से बहुत छोटा है, किन्तु यहाँ बसने वालों के दिल बहुत बड़ा हैं। समाज में एकता व जागरूकता लाने में अग्रणी भूमिका में रहना पसंद करते हैं। समाज के हर कार्यक्रम में दिल्ली में बसे परिवारजन तन, मन, धन से सेवा करने में अपने आपको पूर्ण रूपेण समर्पित करते हैं।

बारिश और उमस भरा मौसम के बीच देखने लायक उत्साह

बारिश और उमस भरा मौसम था और एकत्रित समाज की संख्या बहुत छोटी थी, किन्तु जिस उत्साह और उमंग के साथ उन्होंने घोषणाओं की झड़ी लगाई, उससे उन्होंने यह बात पुन : प्रमाणित कर दी कि यूँ ही दिल्ली को देश की राजधानी होने का गौरव नहीं मिला है और यूँ ही दिल्ली को देश का दिल नहीं कहा जाता। आज पालीवाल समाज दिल्ली ने दिखा दिया है कि माँ रुक्मिणी जी के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए यदि कोशिशें की जाएं तो हर पालीवाल अपनी इष्ट देवी के लिए अपनी सामर्थ्य अनुसार कुछ न कुछ सहयोग अवश्य करेगा। आज के समाज के सामूहिक उत्सव के आयोजन के दौरान दिखी एकता, तारतम्यता, शालीनता, परिपक्वता, उत्साह और आनंद देखकर हृदय गदगद हो गया। सभी दानदाताओं का हृदय से आभार, धन्यवाद, अभिनन्दन एवं स्वागत। पालीवाल समाज बंधुओ सहित मातृशक्ति ने माँ रुक्मिणी जी से प्रार्थना करते हुए दुआ करी कि दानराशि भेंटकर्ता को उनके द्वारा दी गई दान राशि का कम से कम सौ...सौ गुना वृद्वि करके पुन : उनके खजाने में हमेशा लक्ष्मी वास करती रहे।

माँ रुक्मिणी मंदिर के लिए हुई ईंटों की बड़ी घोषणाएं :

1 - 65 ईंटें श्रीमती पुष्पलता जी पालीवाल, नजफगढ़ (दिल्ली) द्वारा उनके 65 वें जन्मदिन पर
2 - 51 ईंटें श्री महेंद्र जी पालीवाल, नजफगढ़ (दिल्ली)
3 - 51 ईंटें श्रीमती शशि शर्मा जी पालीवाल पत्नी श्री महेंद्र जी पालीवाल, नजफगढ़ (दिल्ली)
4 - 21 ईंटें श्री अनिल जी पालीवाल गोल मार्केट, (दिल्ली)
5 - 11 ईंटें श्रीमती मिथिलेश जी पालीवाल धर्मपत्नी श्री सुरेश प्रसाद जी पालीवाल, नजफगढ़ (दिल्ली)
6 - 11 ईंटें श्री जगदीश जी पालीवाल, चांदनी चौक, शाहदरा (दिल्ली)
7 - 10 ईंटें श्री संजीव जी पालीवाल व श्रीमती सुनीता जी पालीवाल, करोल बाग (दिल्ली)
8 - 8 ईंटें श्री कौशल किशोर जी पालीवाल, खेल गांव (दिल्ली)
9 - 8 ईंटें श्री नवल जी पालीवाल व श्री पवन जी पालीवाल, गोल मार्केट (दिल्ली)
10 - 5 ईंटें श्रीमती सरस्वती जी पालीवाल, नांगलोई (दिल्ली)
11 - 5 ईंटें श्री लक्ष्मी नारायण जी पालीवाल, लक्ष्मी नगर (दिल्ली)
12 - 5 ईंटें श्री देव प्रकाश जी पालीवाल, यमुना विहार (दिल्ली)
13 - 5 ईंटें श्रीमती सुशीला जी पालीवाल, शकरपुर (दिल्ली)
14 - 5 ईंटें श्री नवीन दत्त जी पालीवाल, विकासपुरी (दिल्ली)
15 - 5 ईंटें श्रीमती दुर्गेश जी पालीवाल, वैशाली
16 - 5 ईंटें श्री भूदत्त जी पालीवाल, जटटारी
17 - 5 ईंटें श्री हृदेश जी पालीवाल, वसुंधरा
18 - 5 ईंटें श्री सत्य प्रकाश जी पालीवाल, अलीपुर (दिल्ली)
19 - 5 ईंटें श्री महेश चंद्र जी पालीवाल, गाजियाबाद
20 - 5 ईंटें श्री दीपचंद जी पालीवाल, त्रिनगर (दिल्ली)
21 - 5 ईंटें श्रीमती बीना जी पालीवाल, शकरपुर (दिल्ली)
22 - 5 ईंटें श्रीमती कमलेश जी पालीवाल, दरियागंज
23 - 5 ईंटें श्री सुरेश जी पालीवाल, शास्त्री नगर (दिल्ली)
24 - 5 ईंटें श्री मदन जी पालीवाल, शास्त्री नगर (दिल्ली)
25 - 5 ईंटें श्रीमती मूर्ति देवी जी पालीवाल, नजफगढ़ (दिल्ली)
26 - 5 ईंटें श्री सुरेश जी पालीवाल, नांगलोई (दिल्ली)
27 - 5 ईंटें श्रीमती कृष्णा जी पालीवाल, छतरपुर (दिल्ली)
28 - 5 ईंटें श्रीमती सुषमा जी पालीवाल, राज नगर एक्सटेंशन
29 - 5 ईंटें श्रीमती बबीता जी पालीवाल, शकरपुर (दिल्ली)
30 - 5 ईंटें श्री मदन गोपाल जी पालीवाल, नांगलोई (दिल्ली)
31 - 3 ईंटें श्री प्रमोद कुमार जी पालीवाल, यमुना विहार (दिल्ली)
32 - 2 ईंटें श्री अनिल जी पालीवाल, नोएडा (उत्तर प्रदेश)
33 - 2 ईंटें श्री सुरेश चंद्र जी पालीवाल, पंजाबी बाग (दिल्ली)
34 - 1 ईंट श्रीमती चंद्रकला जी पालीवाल, लक्ष्मी नगर (दिल्ली)
35 - 1 ईंट श्रीमती शिल्पा जी पालीवाल, शकरपुर (दिल्ली)
36 - 1 ईंट श्रीमती निशा जी पालीवाल, झिलमिल (दिल्ली)
37 - 1 ईंट श्री राजकुमार जी पालीवाल, शकरपुर (दिल्ली)
38 - 1 ईंट श्रीमती कमला जी पालीवाल, लक्ष्मी नगर (दिल्ली)
39 - 1 ईंट श्रीमती गोमती जी पालीवाल, रोहिणी (दिल्ली)
40 - 1 ईंट श्रीमती पवित्रा जी पालीवाल, झिलमिल (दिल्ली)
41 - 1 ईंट श्री राजकुमार जी पालीवाल, धर्मशाला लक्ष्मी नगर (दिल्ली)
42 - 51 ईंटें श्री सतीष जी पालीवाल, गाँधी नगर (दिल्ली) पूर्व घोषित
कुल योग - 407 ईंटें
पालीवाल ब्राह्मण समाज दिल्ली अध्यक्ष सतीश चंद, सचिव जगदीश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज दिल्ली के पदाधिकारियों ने समस्त पालीवाल बंधुओं, सहित मातृशक्ति का आभार माना। उक्त फोटो, विवरण पालीवाल वाणी संवाददाता चैराई के संजय पालीवाल ने भी जानकारी मुहैया कराई ।

पता :- पालीवाल ब्राह्मण समाज दिल्ली, पालीवाल भवन, एफ - 252 (711), पालीवाल धर्मशाला मार्ग, लक्ष्मी नगर, दिल्ली - 110092

पालीवाल वाणी समाचार पत्र...✍️ 
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406 - 09827052406 - Whatsapp no - 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next