एप डाउनलोड करें

कर्मचारियों के लिए राहत की खबर, सरकार देगी 15 दिन की स्पेशल लीव

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Thu, 10 Jun 2021 01:18 PM
विज्ञापन
कर्मचारियों के लिए राहत की खबर, सरकार देगी 15 दिन की स्पेशल लीव
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली । केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि कर्मचारियों के माता-पिता या उन पर आश्रित परिवार के किसी भी सदस्य को कोरोना होगा तो उनको 15 दिन के लिए स्पेशल कैजुअल लीव  दी जाएगी। सरकार ने अपने सभी स्टाफ को 15 दिन की स्पेशल लीव देने की घोषणा की है। बता दें अगर आपके पास एक भी छुट्टी नहीं होगी तब भी आपको ये छुट्टियां मिल जाएंगी।

केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग ने जानकारी में बताया कि अगर केंद्रीय कर्मचारियों के परिवार वाले स्पेशल लीव में भी टीक नहीं होते हैं तो सरकार कर्मचारियों को परिजन के अस्पताल तक डिस्चार्ज होने के लिए कई अलग प्रकार की छुट्टी भी देगा, जिससे किसी को भी परेशानी न हो।

कोरोना महामारी के कारण किया ऐलान

बता दें देशभर में फैले कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने यह खास ऐलान किया है। केंद्रीय कर्मचारी कई बार अपनी नौकरी की वजह से घर वालों का ध्यान नहीं रख पाते हैं तो ऐसे में सरकार ने ऐलान किया कि आश्रित के परिजनों को कोरोना होने पर उन्हें अलग से छुट्टी दी जाएगी।

सरकार ने जारी किया आदेश

सरकार की पर्सनल मिनिस्ट्री को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होने की वजह से देखभाल और क्वारंटीन पीरियड आदि से संबंधित छुट्टियों के बारे में बहुत से लोगों ने पूछताछ की थी, जिसके बाद ही सरकार की ओर से यह आदेश जारी किया गया। इसमें पूरी जानकारी दी गई है।

7 दिन तक माना जाएगा ऑन ड्यूटी

आपको बता दें अगर कोई कर्मचारी खुद कोविड पॉजिटिव हो जाता है तो ऐसी स्थिति में वह सीधे 20 दिन की छुट्टी के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके अलावा संक्रमण के बाद से 20 दिन तक का कमयूटेड लीव या SCL कोई अन्य लीव मिल सकता है। साथ ही वह शुरुआती 7 दिन तक ऑन ड्यूटी माना जाएगा। यानी किसी भी तरह की 7 दिन तक छुट्टी की जरूरत नहीं होगी।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next