नई दिल्ली : WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए ऐप पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. पिछले कुछ वक्त से ऐप पर गलत जानकारी और अफवाहों को रोकने के लिए WhatsApp काम कर रहा है. प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज को फैलने से रोकने के लिए ऐप एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर वॉट्सऐप ग्रुप में मैसेज फॉर्वर्ड की लीमिट जल्द ही सीमित हो सकती है. ऐप इस पर काम कर रहा है. यह फीचर ब्राजील में पिछले साल से उपलब्ध है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐप इस फीचर को दूसरे मार्केट्स में भी जल्द से जल्द रिलीज करना चाहता है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है. नया फीचर iOS के बीटा वर्जन 22.7.0.76 में उपलब्ध है और जल्द ही एंड्रॉयड पर भी आ सकता है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. वॉट्सऐप के नए अपडेट के बाद यूजर्स फॉर्वर्डेड मैसेज को एक से ज्यादा ग्रुप में फॉर्वर्ड नहीं कर सकेंगे. यानी इस अपडेट के बाद आप किसी फॉर्वर्डेड मैसेज को एक से ज्यादा ग्रुप में फॉर्वर्ड नहीं कर सकेंगे. हालांकि, इस फीचर की वजह से इंडीविजुअल चैट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यानी आप एक से ज्यादा ग्रुप में तो मैसेज फॉर्वर्ड नहीं कर सकेंगे, लेकिन एक से ज्यादा इंडीविजुअल चैट्स को मैसेज फॉर्वर्ड कर सकेंगे.