एप डाउनलोड करें

मोदी सरकार लक्ष्य से काफी दुर : पौने दो लाख करोड़ के टारगेट में से सिर्फ 26 हजार करोड़ पर पहुंचे...

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Fri, 15 Oct 2021 11:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान विनिवेश के जरिये कुल 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में बजट भाषण के दौरान इस विनिवेश के लक्ष्य का ऐलान किया था. लेकिन बजट पेश किए करीब 8 महीने बीते चुके हैं, जबकि चालू वित्त वर्ष का भी आधा वक्त बीत चुका है और सरकार विनिवेश के मोर्चे पर फिलहाल बहुत पीछे दिख रही है. चालू वित्त वर्ष के 6 महीनों में विनिवेश के जरिये सरकार करीब 26,369 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है. गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष में भी विनिवेश का लक्ष्य हासिल नहीं हुआ था. सरकार ने वित्त वर्ष (2020-21) के दौरान विनिवेश से 2.10 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से सरकार लक्ष्य से बेहद दूर रह गई थी. मोदी सरकार लक्ष्य से कोसों दुर रहने से अर्थ व्यवस्था पर काफी असर पड़ता है और मंहगाई इस दौरान असमान छूने लग जाते हैं, वही विकास कार्य भी प्रभावित होने की उम्मीद ज्यादा हो जाती हैं, वही जानकारों का कहना है कि सरकार लक्ष्यानुसार लक्ष्य शीघ्र पा लेगें. बाजार अभी बूम पर चल रहा हैं.  सरकार का लक्ष्य है कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) का निजीकरण इस वित्त वर्ष में पूरा किया जाए. इसके अलावा LIC का आईपीओ भी लॉन्च करने की तैयारी तेजी से चल रही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next