नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। लॉकडाउन-3 के लिए देश के सभी हिस्सों को रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में बांटा गया है और सभी के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस तैयार की गई हैं. ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में काफी छूट दी गई हैं । गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन 2.0 की मियाद तीन मई को खत्म होने वाली थी। हालांकि इससे पहले ही भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के जरिए देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है। अब 4 मई से 17 मई तक ये लॉकडाउन 3.0 जारी रहेगा। इस दौरान जारी रहने वाली गतिविधियों के लिए गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी भी जारी की है। ग्रीन जोन में राहत और ऑरेंज जोन में सशर्त राहत, रेड़ जोन में किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिलेगी। लेकिन रेड जोन के रिहायशी इलाके में शर्तों के अनुसार राहत मिलेगी।
● जारी रहेगा प्रतिबंध
नई गाइडलाइनों के मुताबिक देश में सभी जोन में सीमित मात्रा में गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी। इसमें हवाई, रेल, मेट्रो और रोड के जरिए अंतरराज्यीय यात्राएं शामिल हैं । स्कूल, कॉलेज, और अन्य शैक्षणिक-प्रशिक्षण संस्थानों, कोचिंग संस्थानों, हॉस्पिटैलिटी सुविधाएं, जिसमें होटल (Hotels) और रेस्टोरेंट्स दोनों ही शामिल होंगे इन पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!