एप डाउनलोड करें

केजरीवाल की 6 दिन की रिमांड : अब अरविंद केजरीवाल सरकार कैसे चलेगी?

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Fri, 22 Mar 2024 09:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से ईडी को सीएम अरविंद केजरीवाल को 6 दिन की रिमांड मिलने के बाद जब रिपोर्टरों ने केजरीवाल से सवाल पूछा कि अब सरकार कैसे चलेगी? इस पर सीएम केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया और वो ईडी के अफसरों के साथ कोर्ट से बाहर चले गए. अब अगले 6 दिनों तक उनको ईडी की रिमांड में रहना होगा. अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च 2024 तक के लिए जांच एजेंसी ईडी की रिमांड में ही रहना होगा.

इस दौरान ईडी ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की रिमांड मांगी ताकि और पूछताछ की जा सके. कोर्ट से ईडी ने इस दौरान 10 दिनों की रिमांड मांगी, जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को अरविंद केजरीवाल की 6 दिन की रिमांड दी है. ऐसे में अब अरविंद केजरीवाल 28 मार्च 2024 तक रिमांड पर रहेंगे.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार की रात गिरफ्तार किया था. इसके बाद अरविंद केजरीवाल के समर्थक और आम आदमी पार्टी के नेता सड़क पर उतर आए हैं. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने इस दौरान इंडी गठबंधन के घटक दलों से कहा कि वे भी इस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में भाग लें. 

 

बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट से पूर्व अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट या हाईकोर्ट जानें को कहा गया, जिसके बाद केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next