एप डाउनलोड करें

जरा हट के .. पालीवाल समाज के उभरते हुए खिलाड़ी श्री लक्षित पालीवाल ने किए कई कीर्तिमान स्थापित

दिल्ली Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Tue, 14 Jan 2020 11:08 AM
विज्ञापन
जरा हट के .. पालीवाल समाज के उभरते हुए खिलाड़ी श्री लक्षित पालीवाल ने किए कई कीर्तिमान स्थापित
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवा संगठन दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कौशल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को एक बार फिर पालीवाल समाज के उभरते हुए खिलाडी श्री लक्षित मुकेश पालीवाल का परिचय कराकर हमें अनुग्रहित कर रहे है। श्री लक्षित पालीवाल देश भर में धूम मचाने के बाद चर्चा में आए, उन्होंने देश के लिए कई कीर्तिमान स्थापित कर पालीवाल समाज को गौरवान्वित करने का काम कर रहे है। आपने कई प्रतियोगिता जीतकर पालीवाल समाज का नाम रोशन करने में महारथ हासिल कर रहे है। आए-दिन किसी भी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर माता-पिता ओर गुरूवर को अंचाभित कर देते है। श्री लक्षित पालीवाल ने कहा कि (वेटलिफ्टिंग, स्ट्रेंथलिफ्टिंग, पॉवरलिफ्टिंग) यह तीनो अच्छे खेल है। समाज के हर बच्चा इस खेल को अच्छे तरीके से खेल सकता है। ओर खेलना भी चाहिए। में इन खेलो को 4-5 साल से निरंतर खेल रहा हूँ और निरंतर अपने देश, समाज, परिवार का नाम बढ़ाने में प्रयास कर रहा हूँ और करता रहूंगा मेरी इस कामयाबी के पीछे मुख्य रूप से मेरे दादाजी श्री कालूलाल जी पालीवाल और मेरे गुरुदेव श्री कमलेश शर्मा इन दोनों का आर्शीवाद सदैव मिलता रहता है, जिस कारण मेरे खेल में निरंतर निखार आ रहा है।

वेटलिफ्टिंग में 2 राउंड यानि स्नैच और क्लीन एंड जर्क होती है।      

स्ट्रेंथलिफ्टिंग में 3 राउंड होते है इंक्लियिन बेंच प्रेस, 2 हैंड कर्लिंग, हैक लिफ्ट होती है और 3 पॉवरलिफ्टिंग में 3 राउंड होते है स्क्वाट, बेंच प्रेस, डेड लिफ्ट होते है। इन सभी खेलो को इनडोर स्टेडियम में खेला जाता है। जिसे खेलने के लिए फुर्ती, ताकत की जरुरत होती है हमारे समाज में इन खेलो को बहुत कम प्राथिमिकता दी गयी है। हमारे समाज में बहुत ही कम खिलाडी इस से जुड़े हुए और समाज के सभी युवा और बुजर्गो को अपनी शारीरिक विकास के लिए योग, जिम आदि का उपयोग करना चाहिए।

इंडोनेशिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप स्ट्रेंथलिफ्टिंग में 52 किलो वजन भार में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। 

नागपुर में आयोजित एशियाई स्ट्रेंथलिफ्टिंग में 60 किलो वजन भार में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता। 

केरला में आयोजित पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 4 स्थान प्राप्त किया। 

अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओ में 2018 व् 2019 में 6 पदक

हाल ही में आल इंडिया वेटलिफ्टिंग में चयन और यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व 

अभी तक मैंने लगभग 224 मैडल ( राष्ट्रीय, राज्य, जिला स्तर ) पर जीत कर अपने नाम किए है। 

महाराणा फ़तेह सिंह सम्मान द्वारा अलंकृत श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ जी के द्वारा 

स्वाधीनता दिवस समारोह में समान्नित जिला कलेक्टर जी के द्वारा 

अखिल भारतीय पालीवाल समाज समारोह में सम्मानित डॉ सी .पी जोशी जी के द्वारा  

रजत जयंती वर्ष समारोह में सम्मान नगर निगम महापौर जी के द्वारा 

परशुराम जयंती पर विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में सम्मान डॉ गिरजा व्यास जी के द्वारा 

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के समारोह में सम्मान

श्री लक्षित पालीवाल पुत्र मुकेश जी पालीवाल से प्राप्त हुए हैं। प्रिय लक्षित ने हाल ही में एक स्वर्ण पदक जीता है। कृपया इसका समाज के पटल पर प्रचार प्रसार करने में सहयोग करें।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil paliwal-Anil bagora...✍

 ? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next