एप डाउनलोड करें

Ponzi App के खिलाफ निवेशकों को आगाह : आकर्षक रिटर्न के बहकावे में नहीं आना चाहिए : पोंजी ऐप्स पर लगाम लगाने की तैयारी में मंत्रालय

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Sun, 23 Apr 2023 11:39 PM
विज्ञापन
Ponzi App के खिलाफ निवेशकों को आगाह : आकर्षक रिटर्न के बहकावे में नहीं आना चाहिए : पोंजी ऐप्स पर लगाम लगाने की तैयारी में मंत्रालय
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली :

अब आपकी गाढ़ी कमाई की रक्षा हो सकेगी. दरअसल, सरकार पोंजी ऐप (Ponzi App) पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने रविवार को कहा कि उनका मंत्रालय (Finance Ministry) पोंजी ऐप पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है.

वित्त मंत्री ने कहा कि भोले-भाले निवेशकों की गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और रिजर्व बैंक (RBI) के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. सीतारमण ने पोंजी ऐप के खिलाफ निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें भी सावधानी बरतनी चाहिए और आकर्षक रिटर्न के बहकावे में नहीं आना चाहिए.

उन्होंने कहा ऐसे ऐप भी हैं, जो लोगों तक पहुंच रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि हम यह कर सकते हैं, हम ऐसा कर सकते हैं. आपको इतना पैसा दिलाएंगे. उनमें से कई पोंजी हैं. इन पर शिकंजा कसने के लिए हम इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’’

पोंजी योजना निवेशकों के साथ धोखाधड़ी है, जिसमें नए निवेशकों से जुटाए धन से पुराने निवेशकों को पैसा दिया जाता है, और कुछ समय के बाद यह योजना पूरी तरह से डूब जाती है. वित्त मंत्री ने कर्नाटक के तुमकुरु में एक कार्यक्रम में कहा कि निवेशकों को भी अपनी मेहनत की कमाई की रक्षा करनी चाहिए और इस संबंध में सावधानी के साथ फैसला करना चाहिए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next