एप डाउनलोड करें

सुप्रीम कोर्ट की आईसीटी सेवाओं के साथ व्हाट्सएप मैसेजिंग सेवाओं का एकीकरण : CJI D.Y. Chandrachud

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Fri, 26 Apr 2024 01:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. भाररत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI D.Y. Chandrachud) ने सुप्रीम कोर्ट की सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) सेवाओं के साथ व्हाट्सएप मैसेजिंग सेवाओं के एकीकरणका ऐलान किया. 

सीजेआई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को अदालत में बार के सदस्यों को बताया अब वादियों, पक्षकारों और एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (एओआर) को ई-फाइलिंग, रजिस्ट्री द्वारा उठाई गई, आपत्तियों, कॉज लिस्ट एवं आदेशों तथा निर्णयों को अपलोड करने के संबंध में ऑटोमेटिक मैसेज मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप ने एक पावरफुल कम्युनिकेशन टूल की भूमिका निभाई है. इस छोटी पहल का बड़ा प्रभाव होगा. कॉज लिस्ट को न्यायाधीशों को व्हाट्सएप पर भी भेजा जाएगा. इस तरह की डिजिटल पहल से न केवल कागज की बचत होगी. बल्कि हमारे ग्रह पृथ्वी को भी फायदा होगा.

वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि व्हाट्सएप मैसेजिंग सुविधा का एकीकरण सुप्रीम कोर्ट द्वारा उठाया गया एक और क्रांतिकारी कदम है. उन्होंने इसके लिए आभार जताया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next