एप डाउनलोड करें

ICICI बैंक ने MCLR रेट में किया बदलाव : कितना पड़ेगा असर EMI पर

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Mon, 05 Jun 2023 01:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली :

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहकों हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में संशोधन किया है. बैंक की नई एमसीएलआर दरें 1 जून, 2023 से ही लागू हो गई हैं.

आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट टेन्योर के लिए बैंक की एमसीएलआर दर 8.35 फीसदी है. एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर दर को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.35 फीसदी का कर दिया है और इसने 3 महीने की एमसीएलआर को 15 बेस प्वाइंट से घटाकर 8.55 फीसदी से 8.40 फीसदी का कर दिया है. बैंक ने एमसीएलआर को 6 महीने और एक साल के कार्यकाल पर क्रमशः 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसदी और 8.85 फीसदी का कर दिया है.

एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ टर्म लोन पर ईएमआई बढ़ने की उम्मीद है. ज्यादातर कंज्यूमर लोन एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है. ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं.

गौरतलब है कि एमसीएलआर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विकसित की गई एक पद्धति है जिसके आधार पर बैंक लोन के लिए ब्याज दर निर्धारित करते हैं. उससे पहले सभी बैंक बेस रेट के आधार पर ही ग्राहकों के लिए ब्याज दर तय करते थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next