एप डाउनलोड करें

खुशखबरी : अब पूरा होगा खुद के घर का सपना : झुग्गी-झोपड़ी और किराए पर रहने वालों के लिए मोदी ने दी गुड न्यूज

दिल्ली Published by: Pushplata Updated Fri, 18 Aug 2023 11:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली: दुनिया में हर कोई अपने सपने का घर बनाना चाहता है लेकिन कई बार पैसों की दिक्कत के कारण यह सपना पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे में लोगों को किराए के घर में रहना पड़ता है। ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुड न्यूज दी है। देश की आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि कमजोर और मध्य वर्ग के लोगों के लिए सरकार एक योजना लेकर आ रही है। सरकार ने ऐसे लोगों को होम लोन के ब्याज में लाखों रुपये की राहत देने का फैसला किया है। इससे झुग्गी-झोपड़ी और किराये पर रहने वाले लोगों का अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा।

पीएम मोदी ने कहा, 'शहर के अंदर जो कमजोर लोग रहते हैं। मध्यम वर्ग के परिवार जो अपने घर का सपना देख रहे हैं, हम आने वाले कुछ सालों में उनके लिए योजना लेकर आ रहे हैं। जो शहरों में रहते हैं, किराए के मकान, झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं, चॉल में रहते हैं, ऐसे लोगों को जो लोन मिलेगा, उसके ब्याज में लाखों की राहत देने का फैसला किया है।' देश में अब भी एक बड़ी आबादी झुग्गियों में रहती है। 2011 की जनगणना के मुताबिक शहरों में 17 फीसदी आबादी झुग्गियों में रहती है।

कितना बढ़ा गया है होम लोन

आरबीआई ने पिछले साल मई से रेपो रेट में 2.5 परसेंट की बढ़ोतरी की है। इससे होम लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो गए हैं। लोग काफी समय से लोन सस्ता होने की उम्मीद लगाए हुए हैं। लेकिन फिलहाल उन्हें राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आरबीआई ने देश में बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए मई 2022 के बाद से रेपो रेट को कई बार बढ़ाया है। इसके चलते नीतिगत दर रेपो फरवरी 2023 में 6.5 फीसदी पर पहुंच गई थी। इसके बाद आरबीआई ने अप्रैल, जून और अगस्त में इसे यथावत रखा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next