एप डाउनलोड करें

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Wed, 13 Oct 2021 08:38 PM
विज्ञापन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आज अचानक तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था और वह लगातार चेस्ट कंजेशन की शिकायत कर रहे थे. इसके बाद उन्हें आज बुधवार शाम 6 : 15 दिल्ली एम्स के कार्डियो न्यूरो टावर में भर्ती कराया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज न्यूरो के डॉक्टर अचल श्रीवास्तव और दिल के डॉक्टर नीतीश नायक इलाज कर रहे हैं. फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है. 89 वर्षीय डॉ. मनमोहन सिंह को शुगर की भी बीमारी है. बता दे 19 अप्रैल 2021 को वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 29 अप्रैल को उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई थीण् इससे पहले पूर्व पीएम की दो बायपास सर्जरी भी हो चुकी है. उनकी पहली सर्जरी साल 1990 में यूके में हुई थी, जबकि 2009 में एम्स में उनकी दूसरी बायपास सर्जरी की गई थी. पिछले साल मई के महीने में भी उन्हें बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next