नई दिल्ली : गर्मियां आने के साथ ही कई राज्यों का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है, इसलिए सीलिंग फैन्स में निवेश करने का बिलकुल सही समय है, जो खूबसूरत दिखने के साथ ही दमदार प्रदर्शन का भी वादा करते हों. इस जरूरत को पूरा करने वाला पंखा अब आ गया है और इसका नाम है ‘हीलियस’. इन पंखों को ऊषा इंटरनेशनल ने हाल ही में पेश किया है. हीलियस खूबसूरती और अत्याधुनिक तकनीक का एक आकर्षक कॉम्बिनेशन है.
हीलियस फैन्स में एबीएस ब्लेड्स और बीएलडीसी मोटर लगी हुई है, जिनके कारण यह बिना आवाज के चलते हैं और बिजली की काफी बचत करते हैं. गर्मियों के दौरान यह फैन्स उन लोगों के लिए बिल्कुल सही पसंद होंगे, जो कि बेहतरीन प्रदर्शन के साथ-साथ प्रीमियम फिनिश वाले शानदार इंटिग्रेटेड डिजाइन की तलाश में हैं.
Usha Heleous Fans Price In India
यह पंखा 3 प्री-कॉन्फिगर्ड मोड्स- नैचुरल, स्लीप और नॉर्मल और कहीं से भी पॉइंट करने वाले आरएफ रिमोट के साथ आता है, जो इसे चलाना सुविधाजनक बनाते हैं. इस पंखे की हाई टॉर्क वाली बीएलडीसी मोटर बिजली की खपत को 50तक कम करती है, केवल 43 वाट बिजली का इस्तेमाल करते हुए काफी ऊर्जा बचाती है, यह स्पीड पर कंट्रोल और विश्वसनीयता में सुधार लाती है. इस मोटर पर 4 साल की वारंटी मिलती है. Usha Heleous Fans की कीमत 9,890 रुपये है.