एप डाउनलोड करें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया : भारत में कपड़ा उत्पादन ठप, सीफूड उद्योग पर भी संकट

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Thu, 28 Aug 2025 01:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. भारत के कपड़ा और सीफूड उद्योग पर संकट गहराता जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50टैरिफ लगा दिया है, जिसके बाद कई शहरों में कपड़ा उत्पादन ठप पड़ गया है. तिरुपुर, नोएडा और सूरत जैसे बड़े टेक्सटाइल हब में मिल मालिकों ने काम रोक दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार अमेरिका बुरी तरह प्रभावित होगा और लाखों रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है. यह दुनिया में किसी भी देश पर लगाया गया सबसे बड़ा शुल्क है.

कपड़ा उद्योग पर पड़ा : टैरिफ बढ़ने का सीधा असर भारत के कपड़ा उद्योग पर पड़ा है. तिरुपुर, नोएडा और सूरत जैसे प्रमुख कपड़ा केंद्रों में उत्पादन रोक दिया गया है. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन्स (FIEO) के अध्यक्ष एससी राल्हान के मुताबिक, भारतीय उत्पाद अब वियतनाम और बांग्लादेश जैसे सस्ते प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले पीछे जा रहे हैं.

सीफूड निर्यात पर भी खतरा : भारतीय सीफूड, खासकर झींगा, का करीब 40हिस्सा अमेरिका निर्यात होता है. बढ़े हुए शुल्क के कारण किसानों, सप्लाई चेन और भंडारण पर दबाव बढ़ गया है. इससे किसानों को सीधा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

विशेषज्ञों की राय : राल्हान ने कहा कि 50टैरिफ से भारतीय सामान अमेरिकी बाजार में पिछड़ जाएगा और चीन, वियतनाम, कंबोडिया जैसे देशों के उत्पाद बढ़त ले जाएंगे.

वहीं, कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री (CITI) के अध्यक्ष राकेश मेहरा का कहना है कि उद्योग जगत सरकार से राहत की उम्मीद कर रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि वित्तीय मदद और कच्चे माल की सुगम उपलब्धता पर सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए.

भारत-अमेरिका के बीच वार्ता : इन हालातों के बीच भारत और अमेरिका के अधिकारियों ने ‘टू प्लस टू’ अंतरसत्रीय वार्ता में व्यापार, निवेश, ऊर्जा सुरक्षा और असैन्य परमाणु सहयोग पर चर्चा की. हालांकि, अमेरिकी प्रशासन की टैरिफ नीति को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next