एप डाउनलोड करें

अग्निपथ के विरोध में आज कांग्रेस का सत्याग्रह, मेरे जन्मदिन पर न मनाएं जश्न : राहुल गांधी का आग्रह

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Sun, 19 Jun 2022 11:51 AM
विज्ञापन
अग्निपथ के विरोध में आज कांग्रेस का सत्याग्रह, मेरे जन्मदिन पर न मनाएं जश्न : राहुल गांधी का आग्रह
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली : सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए पेश की गई ‘अग्निपथ’ योजना (Agneepath’ scheme) के विरोध में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) रविवार को जंतर-मंतर पर सत्याग्रह (Satyagraha) करेगी। देशभर में युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और कई शहरों व कस्बों से हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई हैं। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाने का पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से आग्रह किया है।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के सांसद, उसकी कार्य समिति के सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी 19 जून को सुबह 10 बजे जंतर मंतर पर शुरू होने वाले ‘सत्याग्रह’ में हिस्सा लेंगे। पार्टी के एक नेता ने कहा, यह निर्णय इसलिए लिया गया, चूंकि क्योंकि ‘अग्निपथ’ योजना ने हमारे देश के युवाओं को आक्रोशित कर दिया है और वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रकट कर रहे हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके साथ खड़े हों।

सांसद राहुल गांधी की तरफ से कांग्रेस महासचिव जमराम रमेश ने जारी की अपील

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के नाम सांसद राहुल गांधी की तरफ से कांग्रेस महासचिव जमराम रमेश द्वारा जारी अपील में कहा गया है कि “राहुल गांधी ने देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अपने शुभचिंतकों से अपील की है कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर किसी तरह का उत्सव न मनाएं। देशभर में उपजी परिस्थितियों से हम सभी चिंतित हैं। करोड़ों युवाओं का मन दुखी है। हम इन युवाओं की, करोड़ों परिवारों की पीड़ा को साझा करें, उनके साथ खड़े हों।”

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next