एप डाउनलोड करें

कांग्रेस का आज से बड़ा आंदोलन : महंगाई चौपाल लगाएगी पार्टी

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Wed, 17 Aug 2022 09:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत नरेंद्र मोदी सरकार  पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस आज से महंगाई चौपाल लगाने जा रही है. कांग्रेस इन महंगाई चौपालों का आयोजन सभी विधासभा क्षेत्रों के मंडलों, खुदरा बाजारों और अन्य जगहों पर करेगी.

कांग्रेस की इन महंगाई चौपालों का आयोजन आज से 23 अगस्त 2022 तक करेगी. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के इस आंदोलन का समापन 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली के जरिये 28 अगस्त 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान (Ram Leela Maidan) में करेगी. हाल में पांच अगस्त को कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर देशव्यापी प्रदर्शन किया था.

पिछले प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी अपने समर्थकों संग दिल्ली के संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक महंगाई के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे, तब उन्हें विजय चौक पर ही रोककर हिरासत में ले लिया गया था. पुलिस ने मार्च की अनुमति नहीं दी थी. 

वहीं, कांग्रेस दफ्तर से प्रदर्शन कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी हिरासत में लिया गया था. छह घंटे बाद राहुल और प्रियंका को हिरासत से छोड़ा गया था. प्रदर्शन से पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये मोदी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने भारत के किसी भी संस्थान के स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं होने का दावा किया था और आरोप लगाया था कि हर संस्थान आरएसएस के नियंत्रण में है. उन्होंने कहा था कि वह भारत के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ लड़ रहे हैं. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next