एप डाउनलोड करें

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला : किसान सम्मान निधि से जुड़ी फाइल पर साइन, जानें कैबिनेट में सहयोगी दलों को क्या मिला

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Mon, 10 Jun 2024 07:39 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रालय का बंटवारा कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ सिंह फ‍िर से रक्षा मंत्री बनाए गए हैं, जबक‍ि अमित शाह को गृह मंत्रालय सौंपा गया है.

नितिन गडकरी पर प्रधानमंत्री ने एक बार फ‍िर भरोसा जताया है. उन्‍होंने फ‍िर से सड़क परिवहन मंत्रालय मिला है. उनका साथ देने के ल‍िए अल्‍मोड़ा से सांसद अजय टम्‍टा और दिल्‍ली से सांसद हर्ष मल्‍होत्रा को मंत्री (MOS) बनाया गया है. विदेश मंत्रालय एक बार फ‍िर एस. जयशंकर के पास होगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी निवर्तमान मंत्रिपरिषद के 19 कैबिनेट मंत्रियों समेत 34 मंत्रियों को बरकरार रखा है. रविवार को शपथ लेने वाले निवर्तमान कैबिनेट मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर शामिल है, जो प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में निरंतरता और अनुभव पर जोर को दर्शाता है.

अन्नपूर्णा देवी एकमात्र ऐसी मंत्री हैं जिन्हें राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि एल. मुरुगन पिछले मंत्रिपरिषद के एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद दोबारा मंत्री बनाया गया है। वह पहले से ही राज्यसभा के सदस्य हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. पीएम मोदी के साथ राष्‍ट्रपति भवन में 71 मंत्रियों ने शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने के बाद आज अपने कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला. बता दें कि लगातार तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पीएम मोदी ने आज कार्यभार संभालते ही सबसे पहले किसान सम्मान निधि से जुड़ी फाइल पर साइन किया.

सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की नई कैबिनेट में शामिल लोगों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया है. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कैबिनेट मंत्री बनने वालो में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गजों के नाम हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाण के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल जैसे नेताओं का नाम शामिल है.

100 दिवसीय कार्य योजना की तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल शुरू होने के साथ ही सरकार का लक्ष्य जमीनी स्तर पर काम शुरू करना है. सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों को '100-दिवसीय कार्य योजना' के लिए अपनी अंतिम प्रस्तुति तैयार करने के लिए कहा गया है, जिसे अगले सप्ताह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और फिर केंद्रीय मंत्रिपरिषद के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की संभावना है.

कैबिनेट मंत्रियों के नाम :

क्रम संख्या नाम  मंत्रालय
1 नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री
2 राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय
3 अमित शाह गृह मंत्रालय
4 जेपी नड्डा  
5 नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्रालय
6 शिवराज सिंह चौहान कृषि एवं किसान कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय
7 निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय
8 डॉ. एस जयशंकर विदेश मंत्रालय
9 मनोहर लाल खट्टर ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालय
10 एच डी कुमारस्वामी भारी उद्योग मंत्रालय
11 पीयूष गोयल वाणिज्य मंत्रालय
12 धर्मेंद्र प्रधान  
13 जीतन राम मांझी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय
14 राजीव रंजन सिंह  
15 सर्बानंद सोनोवाल जहाजरानी, जलमार्ग, बंदरगाह मंत्रालय
16 डॉ. वीरेंद्र कुमार  
17 राम मोहन नायडू नागरिक उड्डयन मंत्रालय
18 प्रह्लाद जोशी  
19 जुएल ओराव  
20 गिरिराज सिंह  
21 अश्विनी वैष्णव रेल एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय
22 ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया दूरसंचार मंत्रालय
23 भूपेंद्र यादव  
24 गजेंद्र सिंह शेखावत  
25 अन्नपूर्णा देवी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
26 किरेन रिजिजू  
27 मनसुख मांडविया श्रम मंत्रालय
28 जी किशन रेड्डी  
29 चिराग पासवान खेल एवं युवा मंत्रालय
30 सी आर पाटिल जल शक्ति मंत्रालय

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रियों की लिस्ट :

क्रम संख्या नाम मंत्रालय
1 राव इंद्रजीत सिंह  
2 डॉ. जितेंद्र सिंह  
3 अर्जुन राम मेघवाल  
4 प्रतापराव जाधव  
5 जयंत चौधरी  

केंद्रीय राज्य मंत्रीः

क्रम संख्या नाम मंत्रालय
1 जितिन प्रसाद  
2 श्रीपद् नाईक  
3 पंकज चौधरी  
4 कृष्णपाल गुर्जर  
5 रामदास अठावले  
6 रामनाथ ठाकुर  
7 नित्यनांद राय  
8 अनुप्रिया पटेल  
9 वी सोमत्रा  
10 पी. चंद्रशेखर  
11 एस पी सिंह बघेल  
12 शोभा करंदलाजे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय
13 कीर्ति वर्धन सिंह  
14 शांतनु ठाकुर  
15 सुरेश गोपी  
16 डॉ. एल मुरुगन  
17 अजय टम्टा सड़क परिवहन मंत्रालय
18 बंडी संजय कुमार  
19 भागीरथ चौधरी  
20 संजय सेठ  
21 रवनीत सिंह बिट्टू  
22 दुर्गा दास उइके  
23 रक्षा खडसे  
24 सुकांत मजूमदार  
25 सावित्री ठाकुर  
26 तोखन साहू शहरी विकास मंत्रालय
27 राजभूषण चौधरी  
28 भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा  
29 हर्ष मल्होत्रा सड़क परिवहन मंत्रालय
30 नीमूबेन बमभानिया  
31 मुरलीधर मोहोल  
32 जॉर्ज कुरियन  
33 पवित्र मार्गेरिटा
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next