एप डाउनलोड करें

NEET-JEE परीक्षा कराने को मंजूरी, कहा- साल बर्बाद नहीं कर सकते : सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली Published by: Pulkit Purohit-Ayush Paliwal Updated Wed, 19 Aug 2020 10:56 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली । NEET-JEE परीक्षा को तय समय पर कराने की मंजूरी सुप्रीम कोर्ट ने दे दी है । इसी के साथ उन्होंने परीक्षाओं को दिसंबर तक स्थगित की मांग वाली याचिका को भी खारिज कर दिया है । कोर्ट नें मामले की सुनवाई करते हुए कहा, क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए...! एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए...! सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब परीक्षा तय तारीख के मुताबिक यानी JEE (मेन) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET 13 सितंबर  2020 को होनी है । इस मामले में दाखिल की गई याचिका में परीक्षा दिसंबर 2020 तक टालने की मांग की गई थी । इसके अलावा इस मामले में गृह मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय को भी पत्र लिखा गया था और परीक्षा स्थगित करने पर विचार करने को कहा गया था । इस मामले में मई को घोषणा की गई थी कि नीट परीक्षा जुलाई को और आईआईटी जेईई मेन 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई को होगी । लेकिन फिर घोषणा हुई कि कोरोना संकट के चलते परीक्षा टाल दी गई हैं और अब ये परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएंगी । 1 से 6 सितंबर तक जेईई मेन परीक्षा जबकि जेईई एडवांस परीक्षा 27 सितंबर 2020 को कराने की घोषणा की गई है । इसके अलावा 13 सितंबर 2020 को नीट की परीक्षा आयोजित की जानी है ।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app   सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next