नई दिल्ली. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. ट्वीट में उन्होंने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया. मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें.
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 10, 2022
पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से पहले केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो अपने घर में ही क्वारंटाइन हो गए हैं.