एप डाउनलोड करें

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का आकस्मिक निधन : राजनीतिक गलियारे में गहरी शोक की लहर

दिल्ली Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 16 Aug 2020 01:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार को निधन हो गया है। त्यागी कांग्रेस के जाने-पहचाने चेहरे थे और टीवी चैनलों पर होने वाले चर्चाओं में काफी मुखर रहते थे। इसे नियति का खेल ही कहा जाएगा क्योंकि 4 घंटे पहले ही उन्होंने अपने फ़ेसबुक पेज पर इस बात की सूचना दी थी कि वह 5 बजे आज तक चैनल पर होने वाली डिबेट में आएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है. राजीव त्यागी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. उन्हें गंभीर हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजीव त्यागी कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता थे और टीवी चैनलों पर डिबेट में प्रभावशाली तरीके से पार्टी का पक्ष रखते थे। रिपोर्ट के मुताबिक राजीव त्यागी की तबीयत आज दिन भर ठीक थी. शाम को उन्हें आज तक पर टीवी डिबेट में शामिल होना था। खुद ट्वीट करके उन्होंने इसकी जानकारी भी थी। उन्होंने लिखा था कि आज शाम 5ः00 बजे आज तक पर रहूंगा। राजीव त्यागी के घर में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में उन्हें यशोदा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजीव त्यागी की निधन की खबर सुनकर राजनीतिक गलियारे में गहरी शोक की लहर देखी जा रही है। राजीव त्यागी बेबाक प्रवक्ता के रूप में अपनी बात रखते थे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details…  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next