एप डाउनलोड करें

श्री बायन मातेश्वरी मंदिर में मनोहारी श्रृंगार मोर : मुकुट और वंशी धारण किये स्वरुप के हुए दर्शन

बिजनोल Published by: Nanalal Joshi-Amit Paliwal Updated Sun, 16 Aug 2020 01:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिजनोल । राजसमंद स्थित बिजनोल गांव में 9 अगस्त 2020 को श्री बायन मातेश्वरी मंदिर में मनोहरी श्रृंगार किया गया तथा माताजी को 56 भोग आरोगा गया। महाआरती में के दौरान नाव मनोरथ पर प्रभु सहित बालस्वरूपों को अलौकिक शृंगार धराकर प्रभु के सम्मुख जल भरकर बालस्वरूपों को काष्ठ की नाव में बिराजित कर जल विहार कराया गया।। आयोजन जोशी-मनावत परिवार बिजनोल परिवार की ओर आयोजित किया गया। महाआरती के दौरान श्री बायन मातेश्वरी के मंदिर में जिस तरह का अछ्वुत और मनोहारी श्रृंगार मोर, मुकुट और वंशी धारण किये स्वरुप का दर्शन देखने को मिला वह और कहीं नहीं था। काफी देर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। क्या पुरुष और क्या मातृशक्ति हर कोई भगवान के पालने में आए उनके अछ्वुत रुप को निहारने और पालना झुलाने की होड़ में लगी रही। इस अवसर पर गांव बिजनोल सहित आस-पास के सभी भक्तजनों ने बड़े ही उत्साह-उमंग के साथ श्री बायन मातेश्वरी  के दरबार में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चारभुजा नवयुवक मंडल के सभी कार्यकर्ताओ का उत्साह पूर्वक सहयोग रहा। यह जानकारी युवा कार्यकर्ता सर्वश्री आशु वैष्णव, देवेन्द्र जोशी, और गोपाल जोशी ने पालीवाल वाणी को दी।

●  पालीवाल वाणी ब्यूरो-Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next