एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज बैैंगलौर में भी जागरूक हुआ

दिल्ली Published by: Brahmdutt Paliwal Updated Wed, 10 Feb 2016 09:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बैैंगलौर। पालीवाल समाज बैंगलौर के समाजसेवी श्री ईष्वर लाल पालीवाल के निवास स्थान कोगिलू पर 8 फरवरी को परिचर्चा ओर समाज उत्थान में विकास के साथ- साथ समाज में युवाओं को सामाजिक दायित्व के संबंध में आवष्यक बैठक में का आयोजन किया गया। जिसमें सभी समाजबंधुओं की एक राय थी कि समाज में जन जाग्रृति का अभाव स्पष्ट नजर आ रहा आ रहा है। आज कोई भी सामाजिक कार्य हो तो युवाषक्ति समाज के होते हुए भी एक दुसरे से अंजान है। इसी उद्ेष्य की पूर्ति करने के मकसंद से बैठक रखी गई। जिसमें समाज के सर्वश्री सुरेश पालीवाल, बिरमदन पालीवाल, कमल पालीवाल (मोखेरी), थिरपाल पालीवाल (बडामडला), मोहन पालीवाल, डालचंद्र पालीवाल (दयाकोट), गौकुल पालीवाल, पप्पू पालीवाल, राजू पालीवाल, मुकेश पालीवाल, (ओढाणिया), गोमद पालीवाल (मोखेरी), सत्यनारायण पालीवाल (सावरीज), जगदीश पालीवाल (ओढाणिया), राजू जी पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल (मडला), जितु पालीवाल, दम पालीवाल (ढढूं), मुकेश पालीवाल (बाप), बुलीदान पालीवाल (सावरीज) आदि समाजबंधु मौजूद थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next