मुंबई : महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस ने एक शख्स की हत्या के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये हत्या करीब एक साल पहले हुई थी. पुलिस के मुताबिक अशोक भालेराव को पिछले साल 2 सितंबर को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. भालेराव के भाई को संदेह था कि ये कोई मामूली दुर्घटना नहीं हो सकती थी.
जांच में पता चला कि भालेराव की हत्या 4 करोड़ रुपए के इंश्योरेंस की रकम हड़पने के लिए साजिश के तहत की गई थी. मिली जानकारी के अनुसार अशोक भालेराव की आकस्मिक मौत के संदेह में मुंबई नाका थाने में एक अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था लेकिन करीब पंद्रह महीने बाद चौंकाने वाला सच सामने आया.
ये कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या थी. अशोक को उसके अपने ही दोस्तों ने मार डाला था. आरोपी मंगेश सावकर वारदात का मास्टरमाइंड थी. अशोक की अलग-अलग कंपनी की इंश्योरेंस पॉलिसी निकाली गई थी और शुरू में उनके मृत होने का नाटक करके किसी और का बीमा धन हड़पने की योजना था लेकिन वे सफल नहीं हुए.
इसके बाद आरोपियों ने अशोक को ही मार डाला. इस मामले में एक महिला ने पत्नी होने का फर्जी दावा किया और अशोक के मर जाने के बाद इंश्योरेंस के पैसे उसके बैंक अकाउंट में आए. पैसे आते ही सभी ने वो पैसा आपस में बांट लिया. पुलिस ने इस मामले में मंगेश सावकर, रजनी समेत कुल 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
मंगेश सावकर इसका मुख्य मास्टरमाइंड है और पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और छह कारतूस भी बरामद किए हैं, जबकि महिला ने फर्जी दस्तावेज बनाया कि वह अशोक की पत्नी चारुशीला थी और बीमा की लगभग चार करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित कर दी.