इंदौर : पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श्री महेश चंद जैन के निर्देश पर अनाधिकृत हूटर एवं ब्लेक फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, साथ ही यातायात प्रबंधन केंद्र से पूर्व में लंबित ई-चालानो की जानकारी लेकर समन शुल्क भी वसूला जा रहा है।
दिनांक 17 दिसंबर 2022 को सूबेदार अमित कुमार यादव देवास नाका चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे थे, देवास नाका चौराहे से स्कोर्पियो क्रमांक MP09- WA-7171 पर अनाधिकृत हूटर व ब्लेक फिल्म लगा हुआ देखकर रोका व 3,500 रुपये का जुर्माना कर समन शुल्क वसूला गया।