रोहतक : रोहतक जिले की जनता कॉलोनी में कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। क्योंकि उसका पिता होटल उसके नाम नहीं करवा रहा था। कलयुगी बेटा देर रात घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और पुलिस का दावा है कि आरोपी बेटे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक तारा होटल के मालिक चंद्रभान पर उसका बेटा तरुण बहुत दिनों से यह दबाव बना रहा था कि होटल उसके नाम कर दिया जाए। लेकिन पिता चंद्रभान अभी होटल उसके नाम करने से मना कर रहा था।
इसी वजह से बेटे तरुण ने रंजिश पाल ली और देर रात पिता चंद्रभान व मां मनीषा की सिर में गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना के समय तरुण की पत्नी व बच्चे भी छत पर बने कमरे में मौजूद थे, लेकिन तरुण ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया था। थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि शराब के नशे में तरुण ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल वह फरार है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।