एप डाउनलोड करें

रियल एस्‍टेट कारोबारी ने अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर गले में पेचकस घोप दिया

अपराध Published by: paliwalwani.com Updated Sun, 26 Sep 2021 01:22 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बेंगलुरु : शहर में पिछले दिनों एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी. शहर के रहने वाले एक रियल एस्‍टेट कारोबारी ने अपनी पत्‍नी की हत्‍या उसके गले में पेचकस घोपकर कर दी थी. हत्‍या के पीछे की वजह पति को पत्‍नी का किसी और के साथ अफेयर होना बताया जा रहा है. घटना के बाद से फरार चल रहे पति को पुलिस ने कल शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम कांताराजू बीआर है. वह अन्‍नपूर्णेश्‍वर नगर में हेथ लेआउट का रहने वाला है और पेशे से रियल एस्‍टेट का कारोबारी है. 10 साल पहले उसकी शादी रूपा एचजी से हुई थी. दोनों का एक सात साल का लड़का भी है. जानकारी के अनुसार कांताराजू ने 22 सितंबर 2021 को शाम को करीब 6 : 30 बजे अपने ससुरालवालों को घर पर बुलाया था. करीब 7 : 30 बजे जब वे लोग उसके घर पहुंचे थे तो उन्‍हें रूपा का खून से लथपथ लाश पड़ी मिली थी. कांताराजू बीआर ने इस हत्‍या को सुसाइड के रूप में पेश करना चाहता था, इसलिए उसने पत्‍नी के शव को लटका भी दिया था, लेकिन उसका प्‍लान सफल नहीं हुआ था. जांच में यह बात सामने आई है कि कांताराजू बीआर और रूपा के बीच 22 सितंबर 2021 को शाम 4 : 30 बजे आपस में लड़ाई हुई थी. इस दौरान दोनों ने अपने घर का मुख्‍य दरवाजा बंद कर दिया था. इसके बाद करीब 5 : 30 बजे कांताराजू घर से कहीं चला गया था. पुलिस को पता चला है कि कांताराजू बीआर को पत्‍नी रूपा का किसी और के साथ अफेयर होने का शक था. इसे लेकर वह उससे हमेशा लड़ता था. उसने उसे पहले भी मारने की कोशिश की थी. 

ये खबर भी पढ़े : तीन बच्चों की मां के प्यार में पागल प्रेमी ने की आत्महत्या : इलाके में फैली सनसनी

इंदौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही : जुआ खेलने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार

एंटी माफिया अभियान : नटराज होटल पर पुलिस की दबिश

क्राईम ब्रांच इंदौर : नकली अमानक सरसो, सोयाबीन, सनफ्लोवर तेल की फ्रेक्ट्री पर छापा

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next