घटना एनआईटी क्षेत्र के जवाहर काॅलोनी की है। चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना मिली कि जवाहर काॅलोनी में प्रीती नाम की महिला अपने बेटे-बेटी के साथ वीडियो में मारपीट करती दिख रही है। इसके बाद मौके पर जाकर बच्चों से मिले। पुलिस ने आरोपी मां पर जुवेनाइल एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
बच्चों ने बताया कि वे दूध गर्म कर रहे थे। इस दौरान दूध गिर गया। इसके बाद मां ने दोनों भाई-बहनों को कपड़े उतरवाकर खूब पीटा। मम्मी किसी से फोन पर बात कर रही थी और हम मम्मी को परेशान कर रहे थे तो मम्मी ने गुस्से में आकर मारा और हमारा वीडियो बना लिया। वीडियो में बच्चे मां से माफी मांगते भी दिख रहे। बच्चों के कपड़े उतरवाकर पिटाई करती मां का वीडियो वायरल होने के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर बच्चों की काउंसिलिंग के बाद उन्हें शेल्टर होम भेज दिया। बच्चों की गलती सिर्फ इतनी थी कि दूध गर्म करते समय दूध नीचे गिर गया। इसी से नाराज होकर मां अपने बच्चों की बेरहमी से पिटाई करती रही और वीडियो बनाती रही।