बदायूं :
एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि एक युवक के साथ लंबे समय तक प्रेम-संबंध (Love) था. फिर दोनों ने 12 साल पहले लव मैरिज कर लिया. अब पति जिस्मफरोशी का धंधा करने के लिए मजबूर करता है. आए दिन गैर मर्दों के साथ सोने के लिए कहता है, इसका विरोध करने पर मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है.
पूरा मामला बदायूं जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र का है. पत्नी की ओर से दिए शिकायती पत्र के मुताबिक, उसका प्रेम विवाह (Love Marriage) थाना क्षेत्र में ही युवक के साथ 12 साल पहले हुआ था. शादी के कुछ समय बाद से ही पति ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. मामला तब और बिगड़ गया जब पति के साथ उसके भाई ने भी महिला के साथ मारपीट की. जातिसूचक गालियां देते हुए उसे ससुराल भगा दिया.
दोनों की दो बेटियां हैं. एक बेटी अभी पति के पास है और दूसरी को लेकर महिला अपने माता-पिता के पास रह रही थी. इस दौरान उसे ससुराल पक्ष से धमकी मिलने का मामला सामने आया है.
महिला का आरोप है कि पति उसे धंधा करने पर मजबूर करता है. विरोध करने पर मारपीट करता है. जान से मारने की धमकी देता है. पूरे मामले की पत्नी ने थाने में तहरीर दी है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन और कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आने की बात कह रही है.