एप डाउनलोड करें

जावरा अपडेट : चोरी गया ट्रक जप्त, जावरा पुलिस ने ट्रक चोर गिरोह को पकड़ा

अपराध Published by: जगदीश राठौर Updated Sun, 27 Jun 2021 02:39 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावरा. जावरा पुलिस ने 5 दिन पूर्व चोरी गया ट्रक बरामद कर चोर गिरोह को पकड़ा और चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जावरा शहर थाना पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र बिलवाल के नेतृत्व में ट्रक की तलाशी हेतु जावरा शहर थाने पर टीम गठित की गई तथा ट्रक व चोरी गए आरोपियों की तलाश में घटनास्थल आसपास के सीसीटीवी फुटेज व टोल नाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर पता करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी सोहेल पिता कमरुद्दीन उर्फ कमरू मुल्तानी से पूछताछ के बाद उसने अपने पिता कमरुद्दीन व दो अन्य परिचित वसीम उर्फ वासल पिता आलम खां पठान फरीद उर्फ छोटू पिता सिद्दीक मंसूरी के साथ मिलकर अमजद भाई के ट्रक को चुराने की योजना बनाकर रेकी कर ट्रक क्रमांक आर जे 12 जी ए 1348 को चुराया था. पूछताछ में उसमें पूर्व योजना के अनुसार अपने पुत्र सोहेल व परिचित वसीम उर्फ वासल पिता आलम खां पठान, फरीद उर्फ छोटू पिता सिद्धिक मंसूरी के साथ ट्रक की रेकी कर ट्रक को चुरा कर अपने परिचित रफीक उर्फ रप्पा भाई के माध्यम से ट्रक को ठिकाने लगाना बताया. घटना में आरोपियों से पूछताछ में मालूम हुआ कि आरोपी कमरुद्दीन व रफीक उर्फ रप्पा भाई के मध्य पूर्व में ही ट्रक का रुपए एक लाख 80 हजार में सौदा हो चुका था. आरोपी रफीक उर्फ रफ्फा भाई ने सोदे के समय ₹10 हजार नगद दिए थे तथा बाद में रुपए 50 हजार बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे. घटना में ट्रक को सुपुर्द करते समय आरोपी वसीम व फरीद को आरोपी रफीक उर्फ रप्पा भाई ने नगद ₹20 हजार दिए थे इस प्रकार चोरी किए हुए ट्रक के आरोपी रफीक उर्फ रप्पा भाई आरोपी कमरुद्दीन को रुपए 80 हजार दे चुका था एवं ₹ एक लाख देना शेष देना थे. गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड होने से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है. पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी एवं गठित दल का योगदान रहा.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next