नई दिल्ली : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग तस्करी के एक इंटरनेशनल रैकेट का पर्दाफाश करते हुए देशभर में छापेमारी कर चार महिलाएं सहित 22 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. ये सिंडीकेट डार्कनेट के जरिये करोड़ो की कीमत की ड्रग्स देश के तमाम शहरों के हर हिस्से में सप्लाई कर रहा था, जिसके लिए इंडियन पोस्ट और तमाम कूरियर सर्विसेज का इस्तेमाल कर रहे थे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह के मुताबिक विदेशों से डार्कनेट पर खरीदी जाने वाली ड्रग्स की पेमेंट क्रिप्टो करेंसी में की जाती थी और आगे उसे बेचकर पेमेंट यूपीआई मोड में हासिल की जाती थी.
गौरतलब है, इस सिंडिकेट से जुड़े तमाम लोग बेहद पढ़े लिखे और प्रोफेशनल हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 22 से 35 साल के बीच हैं जिनमे से कुछ आईटी प्रोफेशनल तो कुछ MBA कर किसी बड़ी एमएनसी में काम करने वाले प्रोफेशनल हैं.इनमें से कोई जेल में बैठकर किंग बनना चाहता था तो कोई नारकोज.दरअसल, एक खुफिया जानकारी के बाद कुछ सोशल मेसेजिंग एप को ट्रैक करते हुए एनसीबी की कोलकाता यूनिट वहां के एक विदेशी डाकघर पहुँची.जहां 44 पोस्ट पार्सल की पहचान की गयी और पार्सलों को जब्त कर लिया.जांच के दौरान एक महिला तरीना भटनागर को एनसीबी कोलकाता ने गिरफ्तार कर लिया.इन तमाम पार्सलों में बड़ी तादाद में ड्रग्स मौजूद थी जोकि देश के अलग अलग शहरों में सप्लाई होनी थी.