राजस्थान | अजमेर जिले में एक विवाहिता के आरोपों के बाद रिश्ते शर्मसार होते नजर आए। दरअसल आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने अपने ही ससुर पर दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप करने की शिकायत जिला पुलिस कप्तान को दी। जिसके बाद आदर्श नगर थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहींं इस घटना से हर किसी को हैरान कर दिया है। आदर्श नगर थानाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुई और शिकायत दी। इसमें बताया कि उसका ससुर उस पर गंदी नजरें रखता था और उसके ससुर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। इसमें उसके पति की भी रजामंदी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तुरंत मुकदमा दर्ज करके जांच करने के आदेश दिए है। थानाधिकारी ने बताया कि विवाहिता की शादी को दो साल ही हुए हैं। विवाहिता के आरोपों में कितनी सत्यता है इसकी जांच की जा रही है।