नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक महिला के पति ने चोरी छिपे दूसरी लड़की से शादी कर ली। यह मामला तब सामने आया जब एमपी पुलिस पूछताछ के लिए महिला के पास पहुंची।
पुलिस की बात सुनते ही महिला के होश उड़ गए और वह जोर-जोर से रोने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जैसे-तैसे संभाला और उसके पति की सारी करतूत बताई।
यह पूरा मामला जिले के हल्द्वानी क्षेत्र के मुखानी का है। पीड़िता ने मुखाना थाना में अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात की। महिला ने बताया कि 4 अक्टूबर को उसका पति दिल्ली में नौकरी करने की बात कहकर घर से निकल गया। 23 अक्टूबर तक पति से बातचीत हुई लेकिन उसके बाद फोन बंद बताने लगा।
महिला ने कहा कि 14 नवंबर को मेरी सास के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। पहले तो हमे यकीन नहीं हुआ लेकिन जब हमने अपने देवर से पूछा तो सारा सच सामने आ गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की छानबीन कर रही है। इधर, मध्य प्रदेश पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है। आरोपी ने दूसरी लड़की को घर से भगाया फिर उसके साथ शादी रचाई।