एप डाउनलोड करें

नाबालिग से छेड़खानी करने वाले होमगार्ड ने की खुदकुशी

अपराध Published by: paliwalwani.com Updated Mon, 28 Jun 2021 01:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्य प्रदेश. सतना बस स्टैंड पर तीन दिन पहले नाबालिग से छेड़खानी करने वाले होमगार्ड ने खुदकुशी कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि कल शनिवार रात होमगार्ड को उसके ऑफिस से फोन आया था. रामनगर थाने के उप निरीक्षक एसएल पयासी ने बताया कि शनिवार रात को होमगार्ड लाइन से अच्छे लाल नाम के सैनिक ने सतना आने की सूचना दी. रविवार सुबह ही होमगार्ड का शव फंदे से लटका मिला. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है. बता दे. छेड़खानी के आरोपी रामवतार विशंभर टेकाम निवासी कोलडीहा ने शनिवार रात को पहले शराब पी. फिर परिजनों के साथ खाना खाया. थोड़ी देर बाद सतना होमगार्ड ऑफिस से फोन आया. अधिकारियों ने परिजन से कहा कि रामावतार टेकाम को सुबह सतना भेज ​दीजिएगा. उसी समय रामवतार का एक भतीजा भी बैठा था. उसने कहा, मैं चाचा को लेकर सतना जाउंगा. इसके बाद सभी सोने चले गए. सुबह करीब 5 बजे सतना जाने के लिए रामवतार को जगाने पहुंचे, तो देखा कि वह फंदे से लटका है. घर के अन्य सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी. रामनगर थाने की पुलिस रामवतार के घर पहुंची। फिर शव फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है.

ये खबर भी पढ़े :  रेव पार्टी पर पुलिस की रेड : मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस हीना पांचाल ड्रग्स के साथ पकड़ी गईं  

ये खबर भी पढ़े : अपराध अपडेट : प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने बना दी कब्र : पुलिस ने गड्‌ढा खोदकर निकाला महिला का शव

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next