एप डाउनलोड करें

घर से 30 मीटर की दूरी पर मिली लाश

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Mon, 23 May 2022 10:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भिलाई : भिलाई में युवक की लाश मिली है. युवक की हत्या कर लाश को फेकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. घटना में पुलिस ने फिलहाल हत्या का मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि, भिलाई 3 पुलिस ने बताया कि अपने घर से निरंजन यादव शाम 7 : 30 बजे घर से निकलकर अपने मामा के साथ शराब पिया था. उसके बाद घर औंधी गया. मृतक ने अपनी मां कुलेश्वरी यादव से दोस्त से मिलने जाने की बात कहकर रात 11 : 00 बजे घर से निकल गया था. देर रात 2 : 00 बजे तक निरंजन घर नहीं आया तो भाई गणेश्वर और मां खोजने निकल गई. खोजबीन करने पर जब निरंजन नहीं मिला, तो परिजन वापस आ गए. 

हालांकि, सुबह निरंजन की लाश घर से 30 मीटर की दूरी पर वार्ड 3 नारधी रोड लकड़ी टाल के पास पड़ी मिली. इतना ही नहीं मृतक गांव के एक युवक से मोबाइल लेकर 10 मिनट में वापस देने की बात कहते हुए अपने साथ ले गया था. घटनास्थल से पुलिस को मोबाइल नहीं मिला. घटना में युवक के सिर, हाथ पैर, पीठ पर चोट के निशान हैं. बताया जा रहा है कि निरंजन पर टंगिया से वार किया गया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ये खबर भी पढ़े : 

साली से रखा अवैध संबंध तो हुई जीजा की हत्या

10 साल के भतीजे पर चाकू लेकर टूट पड़ी बुआ

ट्रक और डीजल टैंकर की दुर्घटना में 9 लोगों की दर्दनाक मौत : मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

Atal Pension Yojana : स्कीम में शादीशुदा लोगों को सरकार देगी हर महीने 10,000 रुपये पेंशन, क्या हैं इस योजना के लाभ

दलित युवक की हत्या : घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश

वट सावित्री व्रत का पर्यावरण से भी है गहरा संबंध, ऐसे करें वट-सावित्री व्रत पूजा

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next