एप डाउनलोड करें

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 68 लाख की ठगी

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Wed, 06 Sep 2023 12:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन एडवाइजरी कंपनी खोलकर इंदौर में एक दर्जन से अधिक लोगों से 68 लाख की ठगी करने वाले एक आरोपी को सीहोर से गिरफ्तार किया है। वह दो साल से यह एडवाइजरी चला रहा था।

क्राइम ब्रांच ने कल अर्जुन पिता शारदाप्रसाद हार्डिया निवासी गोमा की फैल की रिपोर्ट पर आशीष पिता राकेश साहू निवासी सीहोर के खिलाफ 68 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी ऑनलाइन एडवाइजरी कंपनी चलता था। एक-एक कर इंदौर के दो दर्जन से अधिक लोग उसके संपर्क में आए।

उसने शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा लाभ कमाने का बोलकर उनसे पैसा निवेश करवाया। पहले कुछ प्रॉफिट दिया, फिर बड़ा निवेश करवाकर फोन बंद कर लिए। क्राइम ब्रांच के पास एक-एक कर कई शिकायतें पहुंचीं। किसी से दो लाख तो किसी से 15 लाख रुपए जमा करवाए थे। पुलिस ने नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाया और फिर उसे कल रात सीहोर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है, ताकि उनको फ्रीज किया जा सके। ज्ञात रहे कि इंदौर शहर एडवाइजरी का अड्डा बन गया था, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने दो साल में 40 से अधिक फर्जी एडवाइजरी कंपनियों पर कार्रवाई की। अब ये लोग ऑनलाइन एडवाइजरी चला रहे हैं। आरोपी आशीष सीहोर में बैठकर इंदौर सहित कई शहरों के लोगों से संपर्क करता और निवेश के नाम पर उनको चूना लगाता था।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next