बिहार. जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने जाली नोट छापने की मशीन के चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी गोरिया कोठी थाना क्षेत्र से हुई है. इनके पास से जाली नोट छापने की मशीन, प्रिन्टर, 6 लाख 18 हजार के जाली नोट और एक देसी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है. मुख्य आरोपी बंटी के साथ इसमे संलिप्त संजीत, सुरेश और रंजीत की गिरफ्तारी हुई है. इसमें तीन गोरियाकोठी के और एक गोपालगंज के रहने वाले हैं.
सीवान एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीवान जिले में जाली नोट छापे जा रहे हैं. इसके बाद महाराजगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस और एसआईटी का गठन किया गया. SDPO महाराजगज के नेतृत्व में इस टीम ने गोरियाकोठी थाना क्षेत्र में छापामारी की जहां से नोट छापने की मशीन, प्रिंटर सहित जाली नोट बरामद किया है.
सीवान एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी बंटी के साथ इसमे संलिप्त संजीत, सुरेश और रंजीत एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है. इन सभी की गिरफ्तरी की गई है. इसका नेटवर्क बिहार सहित यूपी के कई जिलों में जुड़ा है. इनके तार और कहां-कहां से जुड़े हैं इसकी जांच की जा रही है. बहुत जल्द इसमें जितने लोग संलिप्त हैं सभी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
बता दें कि हाल में ही बक्सर के मनोहरपुर गांव में चल रहे नकली नोट छापने के कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने वहां से छापाखाना, छपे हुए नकली नोट सहित अन्य सामग्रियों काे जब्त करने साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया था.
जाली नोट के इस कारोबार में पिता पुत्र और चचेरे भाई शामिल थे. इनके पास से 3 लाख 12 हजार तैयार नकली नोट बरामद हुए और 65 हजार 600 रुपये की अर्द्ध निर्मित नोट मिले थे. तैयार नोट में 100 और 200 के हैं और अर्द्ध निर्मित में 500 के नोट थे.