एप डाउनलोड करें

बॉलीवुड के हैंडसम हंक अर्जुन कपूर और भूमि की ‘द लेडी किलर’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Mon, 30 Oct 2023 12:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बॉलीवुड के हैंडसम हंक अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) पिछले कई दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म  फिल्म 'द लेडी किलर'  (The Lady Killer) को लेकर चर्चा में बने हुए. वहीं आज यानि संडे के दिन मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए फिल्म का ट्रेलरब रिलीज कर दिया है. जिसे देखकर ये तो साफ हो जाता है कि ये फिल्म ऑडियंस को मिस्ट्री और थ्रिल का फुल डोज देने वाली है.

फिल्म 'द लेडी किलर' का ये ट्रेलर 2 मिनट और 22 सेकेंड का है. जिसकी शुरुआत अर्जुन कपूर से होती है. फिल्म में अर्जुन एक नए शहर में रहने जाते हैं. जहां उनकी मुलाकात एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर से होती है. ट्रेलर में अर्जुन धांसू लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं भूमि भी अर्जुन को कड़ी टक्कर दे रही हैं. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही छाने लगा है और हर कोई अर्जुन की एक्टिंग की तारीफ करता हुआ दिखाई दे रहा है.

3 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि ‘द लेडी किलर’ के जरिए अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. वहीं ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है. इसे देखकर कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि ये फिल्म अर्जुन के करियर की एक बड़ी हिट होने वाली है. फिल्म को अजय बहल ने निर्देशित किया है. जो सिनेमाघरों में 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है. वहीं थिएटर्स के अलावा अर्जुन की ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जाएगी.

अर्जुन कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ की जगह लव लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियां बटोरते हैं. एक्टर इन दिनों खुद से उम्र में काफी बड़ी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. कुछ दिन पहले अर्जुन ने उनकी बड़े ही खास अंदाज में बर्थडे भी विश किया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next