नई दिल्ली :
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर रिंग सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। इस रिंग सेरेमनी में पंजाब के सीएम भगवंत मान, देश के पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम और शिवसेना नेता के नेता आदित्य ठाकरे भी पार्टी में शरीक हुए। सेरेमनी में सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा और परिणीति के दोनों भाई शिवांग और सहज ने शिरकत की। इसके अलावा TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी सेरेमनी में पहुंचे।
राघव और परिणीति की सगाई में करीबी दोस्त और परिवार के लोगों ने शिरकत की। रिंग सेरेमनी में 150 मेहमान शामिल हुए। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
परिणीति और राघव ने लंदन से पढ़ाई की है। परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में पढ़ाई की है, जबकि राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की जान पहचान वहीं हुई थी। दोनों को इग्लैंड में ‘भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स’ से भी नवाजा गया था।
राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं। वे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के काफी खास माने जाते हैं। वे पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्हें पिछले साल पंजाब सरकार का सलाहकार बनाया गया था, जिसकी विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की थी।