एप डाउनलोड करें

शादी के महज 4 महीने बाद ही माता पिता बने नयनतारा और विगनेश, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी गुड न्यूज

बॉलीवुड Published by: Pushplata Updated Mon, 10 Oct 2022 09:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

साउथ इंडियन फिल्मों की जानी मानी, खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री नयनतारा अक्सर किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहती हैं। नयनतारा साउथ इंडियन फिल्मों का बड़ा नाम हैं। हाइएस्ट पेड अभिनेत्रियों की गिनती में नयनतारा का नाम भी शामिल होता है। नयनतारा केवल अपनी फिल्मों और अदाकारी ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस 9 जून 2022 को विग्नेश शिवन के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। वहीं, अब शादी के चार महीने बाद ही दोनों ने फैंस के साथ गुड न्यूज साझा की है कि वह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बन गए हैं।

हाल ही में विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया की नयनतारा और वो जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने हैं। विग्नेश ने इंस्टाग्राम पर नयनतारा और अपने जुड़वा बच्चों के पैरो की तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विग्नेश शिवन ने लिखा है कि नयनतारा और मैं अम्मा और अप्पा बन गए हैं। हम ब्लेस्ड हैं कि हमें जुड़वा बच्चे हुए हैं। हमारी सभी प्रार्थनाएं ,हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद इन दो जुड़वा बेटों के रूप में मिला है। हमें आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। इसी के साथ विग्नेश ने अपने बेटों का नाम बताया कि हमारे उइरो और उलगाम के लिए हमें आशीर्वाद चाहिए। दोनों के आने से हमारी जिंदगी और भी खूबसूरत हो गई है। भगवान बहुत ज्यादा अच्छे हैं।

नयनतारा की लवस्टोरी

विग्नेश शिवन और नयनतारा की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी। विग्नेश इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे और नयनतारा फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं। साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे।

इसके बाद साल 2016 में दोनों ने एक अवॉर्ड फंक्शन में कपल की तरह एंट्री करके सबको हैरान कर दिया था और इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान ही दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। विग्नेश शिवन और नयनतारा ने लगभग पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर दोनों ने साल 2021 में सगाई रचाई थी। इसके बाद साल 9 जून 2022 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next