कटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों 'टॉक ऑफ द टाउन' बने हुए हैं. बॉलीवुड स्टार्स से लेकर फैंस तक, हर कोई कटरीना कैफ और विक्की कौशल की बात कर रहा है, क्योंकि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कटरीना और विक्की 7 से 9 दिसंबर 2021 के बीच राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शादी रचाएंगे और दोनों की शादी से जुड़ी सारी तैयारियां भी हो गई हैं. इतना ही नहीं, कटरीना कैफ और विक्की कौशल भी जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. इसके अलावा परिवार के लोग भी धीरे-धीरे जयपुर पहुंच रहे हैं. जिनकी तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं.
कटरीना की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि कटरीना कैफ दुल्हन बनी हुई हैं और अमिताभ बच्चन उनके पिता के रूप में नजर आ रहे हैं. इसमें जया बच्चन भी हैं. इस वीडियो को कटरीना कैफ की शादी का बताकर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'ये देख लो कटरीना की शादी, कब से लगा रखा है शादी... शादी... शादी. अब तक की सबसे सुरक्षित गुप्त शादी से पहले शादी की फुटेज. इस वीडियो पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि दोनों की शादी पहले ही हो चुकी है. हालांकि, इस कैप्शन से ही साफ है कि ये वीडियो कटरीना की शादी का नहीं है क्योंकि लिखा हुआ है 'शादी से पहले शादी का वीडियो.
ये वीडियो एक ज्वैलरी ब्रांड के विज्ञापन का है, जिसके बिग बी और कैटरीना दोनों ब्रांड एंबेसडर हैं. इसमें कटरीना कैफ की शादी के जरिए ज्वैलरी का ऐड दिखाया गया था. जिसे असली बनाकर आज के समय में शेयर किया जा रहा है.