एप डाउनलोड करें

जॉनी लीवर ने ऋतिक रोशन का मंत्र फूंक क‍िया था इलाज!, कुछ सेकेंड में छूमंतर हुई बड़ी बीमारी, देख दंग हो गए थे राकेश रोशन

बॉलीवुड Published by: Pushplata Updated Wed, 06 Mar 2024 11:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने 50 साल की उम्र में भी खुद को मेनटेन किया हुआ है। वह अपनी सेहत का खासा ख्याल भी रखते हैं। लंबे समय से वह इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। साल 2000 में आई मूवी 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें अमीषा पटेल इनके अपोजिट थीं। दलीप ताहिल, मोनीष बहल, अनुपम खेर, फरीदा जलाल जैसे तमाम कलाकार नजर आए थे। इसमें जॉनी लीवर भी थे, जिन्होंने इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था। मगर इस मूवी के दौरान राकेश रोशन के लाडले बीमार थे। जिसकी बीमारी एक मंत्र फूंककर जॉनी दूर कर दी थी। हालांकि, यह बात वैज्ञानिक तौर पर पुष्टि है कि जंतर-मंतर से किसी बीमारी का इलाज नहीं होता है। यदि ऐसा कहीं कुछ होता भी है तो यह महज संयोग है।

राकेश रोशन ने मांगी जॉनी लीवर से मदद

जॉनी लीवर ने राकेश रोशन से पूछा, 'क्या दिक्कत है। तब राकेश ने बताया कि रितिक को बचपन से लिवर में सूजन है। और इसकी सेहत नहीं बनती है। बॉडी नहीं बनती है। ये ऐसे ही दुबला-पतला है। ढेरों गोलियां खाता है लेकिन ये तकलीफ... क्या बताऊं यार। फिर फट से उसने ही बोला कि अरे यार तुमने मेरे को किया था, मालुम है? कोयला पिक्चर की शूटिंग में। वो जीजस का नाम लेकर कुछ किया था। इसका कुछ कर सकता है क्या?

जॉनी लीवर ने दूर कर दी बीमारी

जॉनी लीवर ने बताया, 'मैंने बोला करूंगा। अभी करता हूं। मेरा बच्चा है यार। मैंने उसे बुलाया और सूजन का पूछा। फिर जीजस नाम लेकर मैंने बोला... जा। राकेश रोशन का विश्वास था। मेरा कहना... ऊपर से पवित्र आत्मा काम करता है। और मेरा हाथ लगाना। विश्वास काम करता है। वो दिन और आज का दिन, रितिक ने कोई दवा नहीं खाई।'

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next