एप डाउनलोड करें

दयाबेन और मेहता साहब को लेकर जेठालाल ने तोड़ी चुप्पी बोले : असित मोदी को शो चलाने दो

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Thu, 29 Sep 2022 09:28 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुंबई.  तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो से अलविदा कह दिया है ऐसे में कहा गया कि जेठालाल ने भी शो से अलविदा कह दिया, तारक मेहता का उल्टा चश्मा तो काफी वक्त से पॉपुलर है पिछले 13-14 सालों से इस सीरियल ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है लेकिन अब इस सीरियल को लेकर एक सवाल बना हुआ है.

दिशा वकानी शो में कब एंट्री लेंगी इसके बारे में जेठालाल ने एक बड़ी बात अब साफ कर दी जेठालाल ने दिशा वकानी के फैन्स के लिए एक बैड न्यूज़ दे डाली है दरअसल आपको बता दें कि बीते दिनों खबरें आई थीं कि जेठालाल ने शो से क्विट कर लिया है.

क्योंकि उनके परम मित्र यानी की सीरियल में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो से अलविदा कह दिया है ऐसे में कहा गया कि जेठालाल ने भी शो से अलविदा कह दिया शो से किनारा कर लिया है लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान अब जेठालाल ने एक बुरी खबर से भी सबको रूबरू करवाया है.

वो बुरी खबर है दिशा वकानी के फैन्स के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन्स के लिए दरअसल एक रिपोर्टर उनसे टॉक ऑफ द टाउन क्वेश्चन ऑफ द नेशन के बारे में पूछा की आखिर सीरियल में दिशा कब आएंगी यानी की दया भाभी कब आएगी.

ऐसे में जेठालाल ये साफ करते हुए नजर आए की वो तो बस सेट पर आते ही उन्हें स्क्रिप्ट दी जाती है और वो अपने सीन्स करके वापस चले जाते है दिशा वकानी सीरियल में कब आएंगी दयाबेन के तौर पर वो कब एंट्री लेंगी ये सब तो असित कुमार मोदी को ही मालूम है.

ये असित कुमार मोदी ही बता सकते हैं हालांकि इसके बाद इन्होंने अपनी बात को पूरा करते हुए यह कह दिया की दिशा वकानी का शो में आना थोड़ा मुश्किल लगता है क्योंकि इससे पहले वो एक बेटी की माँ थी और अब वो एक बेटे की भी माँ है ऐसे में उनके ऊपर कई सारी जिम्मेदारियां हैं और वो दो दो बच्चों की माँ बन चुकी है.

इसलिए शो पर आना सेट पर आना काम करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है आपको बता दें कि जेठालाल की बात सुनकर फैन्स में थोड़ी तो उदासी है लेकिन इस बीच असित कुमार मोदी ने साफ कर दिया की हम चाहते हैं की दिशा वकानी ही दयाबेन के रूप में आए.

लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो जरूर कोई न कोई नई दया भाभी तो शो में आएंगी और दिशा वकानी की रिप्लेसमेंट भी काफी जबरदस्त होने वाली है जिसका हम काफी शानदार तरीके से एक सरप्राइज़ एंट्री करवाएंगे तो दोस्तों इस पर आपका क्या कहना हैं आप हमें कमेन्ट में जरूर बताये और भी ऐसी ही अपडेट्स के लिए हमें फॉलो जरूर करें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next